अन्य
    Thursday, March 13, 2025
    अन्य

      विधवा भाभी को गर्भवती कर दूसरी शादी रचाने वाला देवर गिरफ्तार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज पुलिस ने भाभी के साथ वेवफाई करने वाला देवर को गिरफ्तार किया है।

      थानाध्यक्ष बवन कुमार ने बताया कि कटवा रसलपुर गांव में विधवा भाभी से शादी रचाने का प्रलोभन देकर देवर ने शारीरिक सबंध बनाया और संतान होने के बाद शादी से इंकार कर दूसरे के साथ शादी रचाने के प्रयास में लगा था। इसकी भनक लगते ही भाभी ज्योति कुमारी ने देवर धीरज कुमार समेत अन्य के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

      उन्होंने बताया कि भाभी के साथ वेवफाई कर दूसरा शादी रचाने वाला देवर धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!