29.2 C
Bihār Sharīf
Thursday, September 21, 2023
अन्य

    एकंगरसराय में बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

    जिले में जिस तेजी से पत्रकारों की बाढ़ आई है और लगभग कथित पत्रकार निजता के हनन पर उतर आएं हैं ऐसे लोगों से संगठन को सावधान रहना होगा। ऐसे समय में हम सभी को सतर्क रहकर काम करने की जरूरत है। पत्रकारों को निष्पक्ष खबरें ही चलानी चाहिए। आजकल सोशल माध्यमों में बहुत सारी फर्जी खबरें चलती है जिसकी सत्यता और प्रमाणिकता की जांच जरूरी है...