अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      इसलामपुर के वरदाहा पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम और एसपी ने की बैठक

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के वरदाहा पंचायत में मुखिया पद का उप चुनाव शांतिपूर्वक करवाने को लेकर डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के द्वारा अधिकारियों के साथ सुभाष हाई स्कूल मे बैठक किया गया।

      DM and SP hold meeting for peaceful polling in Vardaha Panchayat of Islampurइस दौरान डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को कई प्रकार का दिशा निर्देश दिया गया है।

      वहीं एसपी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एंव भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाया जाएगा। चुनाव के समय उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

      बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मतदान 25 मई को होगा। इस पंचायत में मुखिया पद से 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और पनहर पंचायत में 1 वार्ड का चुनाव होगा।

      चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव के लिए इस पंचायत में 14 मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

      वैठक में विभिन्न स्तर के दंडाधिकार्यों और पुलिस पदाधिकारीगण आदि मौजूद थे। इधर सूत्रों द्वारा प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर संगीन के छाया में चुनाव होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!