नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। चंडी में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। रहुई में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। रहुई में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत हो गई।
चंडी थाना क्षेत्र में करंट से मौतः चंडी थाना क्षेत्र के गूंजरचक गांव में टेंट लगा रहे नाबालिग मजदूर की करंट से मौत हो गई। मृतक गूंजरचक गांव निवासी दीपक राम का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया।
रहुई थाना क्षेत्र में ठनका से महिला का मौतः उधर, रहुई थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में भैंस चरा रही महिला की ठनका से मौत हो गई। मृतका विलास यादव की 60 वर्षीया पत्नी कोसुमा देवी हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
रहुई के 2 युवकों की सड़क हादसा में मौतः रहुई थाना अंतर्गत हुसैनपुर गांव से जमुई बारात जा रहे दो बाइक सवार दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में लखीसराय के दल्लू मोड़ के समीप हो गई।
मृतकों में हुसैनपुर गांव निवासी स्व. रामेश्वर प्रसाद वर्मा के 27 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार वर्मा और गोविंद बिंद के 32 वर्षीय पुत्र चिंटू बिंद शामिल है।
करायपरसुराय में बच्चे की मौतः करायपरसुराय थाना क्षेत्र के विनसा गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर बच्चे की मौत हो गई।
मृतक स्व. अशोक पासवान का 8 साल का पुत्र राजीव कुमार है। बच्चे की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। मकान बनाने के दौरान घटना हुई। छह माह पहले बच्चे के पिता की सर्पदंश से मौत हो गई थी।
- बेनः दबंगों ने सरेराह हमला कर दंपत्ति को किया जख्मी, जेवर छीने, की छेड़खानी
- चोरों ने पुलिस की जारी सुस्ती के बीच 50 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात उड़ाए
- अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
- उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर ग्रामीणों का हमला, आरोपी को छुड़ाया
- शराबबंदी को लेकर अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने की बैठक