नालंदा (रंजीत कुमार)। पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में सोमवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस खुल जाने से कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को अब फोरेंसिंक सब्जेक्ट के प्रैक्टिकल के लिये सदर अस्पताल जाने की बाध्यता नहीं रह गयी है। इससे यहां के छात्र-छात्रा मेडिको लीगल खोज को जान सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नालंदा के अलावे नवादा, शेखपुरा समेत आसपास के अन्य जिलों के शवों के पोस्टमार्टम के लिये बाहर जाने की अब जरूरत नहीं होगी।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार चौंधरी, सुपेरिंटेंडेंट डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ। अशोक कुमार सिंह, डॉ. गणेश प्रसाद सिंह, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. मोहन मिश्रा, डॉ. राजेश नारायण, डॉ. अरविंद कुमार, रवि रंजन , राधा कुमारी, महेश कुमार , शैलेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार, घनश्याम प्रसाद वर्मा, एफएमटी के विभागध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार आदि मौजूद थे।