अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बना एकंगरसराय थाना का यह पुलिस एएसआई

      एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। इन दिनों एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एकंगरसराय थाना के एक पुलिस एएसआई के मामला चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

      लोगों को कहना है कि एकंगरसराय थाना में पदास्थित पुलिस एएसआई को रहने एवं सोने की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें थाना परिसर में ही बने शिव मंदिर के चबुतरा पर दिन-रात गुजारनी पड़ रही है।

      बताया जाता है कि एकंगरसराय थाना में इस एएसआई की पोस्टिंग हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक उनके रहने सहने एवं सोने का व्यवस्था नहीं हो पायी है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा सभी थानों की तरह यहाँ भी करोड़ों की लागत से सुविधा युक्त भवन का निर्माण कराया जा चुका है।

       उसके बाबजूद भी एक पुलिस एसआई का खुले आसमान के नीचे अपने समान और आर्म्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के चबुतरा पर जीवन गुजारना आश्चर्य की बात है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!