राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर नगर परिषद के वार्ड नंबर 26 में सीवरेज रोड के किनारे मालिक गैरमजरुआ परती कदीम भूमि, जो शमशान घाट (मरघटी) के नाम से प्रसिद्ध है, उस भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्ज़ा कर रातो रात मकान ढलाई किया जा रहा है। लेकिन नगर प्रशासन पुरी तरह से पंगु बनी हुई है।
बताया जाता है कि वार्ड नंबर 26 के निवासियों ने इसकी लिखित शिकायत राजगीर मलमास मेला समापन कार्यक्रम के दौरान नालंदा जिला पदाधिकारी से की गई थी, लेकिन उस आवेदन पर उनके स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित ग्रामीण एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी में हैं।