इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इन दिनों समूचे नालंदा जिला की व्यवस्था ‘मां बदौलत राम भरोसे’ चल रहा है। उसी कड़ी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
इस्लामपुर थानाध्यक्ष ने आज बिजली विभाग के सहायक अभियंता को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नालंदा जिलान्तर्गत चुनावी प्रचार के अवसर पर रोड-शो के दौरान प्रस्तावित रूट पर बिजली के तारो को दुरूस्त करने के संबंध में एक मुहरबंद पत्र लिखा है।
थानाध्यक्ष ने लिखा है कि 27 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नालंदा में चुनावी प्रचार के अवसर पर रोड-शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह रोड शो इसलामपुर थाना क्षेत्र से होकर बेन थाना क्षेत्र को जाना है।
पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रोड शो के रूट पर निरीक्षण के दौरान कई स्थानो पर बिजली के तार सामान्य से नीचे लकटता हुआ पाया गया है, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। अतएव निवेदन है कि इसलामपुर बाजार, पुराना सदर अस्पताल, चकसादिक मोहल्ला, गजासराय, तालाब पर, कस्तुरी बिगहा, हारो बिगहा, ब्रहम्गावॉ, भोला बिगहा इत्यादि स्थानो पर बिजली के तार को आज ही दुरूस्त कराने कि कृपा करे। जिससे मुख्यमंत्री का रोड-शो बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से सम्पन हो सके।
थानाध्यक्ष ने इस पत्र की प्रतिलिपि हिलसा अनुमण्डल पदाधिकारी, हिलसा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, इस्लामपुर पुलिस निरीक्षक को भेजी है। जोकि सोशल मीडिया में वायरल होकर चर्चा का विषय बन गया है।
लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही सीएम के रोड शो के ऐन वक्त ही क्यों दिखाई पड़ा है। आम जनों की करंट से मौत या उस कारण खेत-घर में आगलगी के समय सबकी आंखों में अकवन का दूध कौन डाल जाता है।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत में आई कमी का मूल कारण
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप