हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजेंद्र बिगहा में महज एक चेन एवं बाइक के लिए दहेज लोलुप ससुराल वालों के द्वारा एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में हिलसा थाना में मृतका के ससुर, पति एवं अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने तीन साल पूर्व अपनी पुत्री हुलसी कुमारी की शादी गजेंद्र बिगहा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ संजू के पुत्र सोनू कुमार के साथ की थी।
शादी के समय लड़की के पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार साजो सामान देकर पुत्री को विदा किया था। शादी के बाद हुलसी अपने ससुराल में सुख पूर्वक रहने लगी।
कुछ दिनों के बाद ससुराल वालों ने हुलसी के पिता से सोने की चेन एवं बाइक की मांग शुरू कर दी। लड़की के पिता ने अपनी आर्थिक हालात की दुहाई देते हुए इस मांग को पूरा करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद ससुराल वालों ने हुलसी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी बीच बीती शाम में ससुराल वालों ने हुलसी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में मृतका के भाई पुरुषोत्तम कुमार ने हिलसा थाना में लड़की के पति ससुर एवं अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति एवं अन्य ससुराल वालों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन
नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष