अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      चौकीदार पुत्र ने सरपंच को तलवार से काटा, 7 लोग जख्मी, 3 लोग गंभीर

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसारी पंचायत के बरहोग गांव में आपसी विवाद में चौकीदार पुत्र ने सरपंच पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान सरपंच समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए।

      उसके बाद ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच समेत तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। जिनमें जमसारी पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश कुमार, शांतनु राम उर्फ लालबहादुर, धीरेंद्र कुमार है। वहीं चौकीदार पक्ष के चार लोग भी जख्मी बताए जाते हैं।

      तलवार की वार से जख्मी सरपंच के अनुसार वे बरहोग गांव में पीएनबी बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। देर शाम जब बैंक बंद कर घर पहुंचा तो देखा कि चौकीदार पुत्र हाथ में तलवार लिए हमारे घर पर चढ़कर मेरे भाई के साथ गाली गलौज कर रहा था। झगड़ा होते देख दोनों को समझाने लगा।

      इसी दौरान अक्षय कुमार ने तलवार से हमारे परिवार पर हमला कर दिया। घटना के बाद आस पास के भीड़ जुटने पर आरोपी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया।

      वही चौकीदार पुत्र अक्षय कुमार का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों तरफ से मारपीट हुआ है। ग्रामीणों की माने तो चौकीदार पुत्र अपने पिता के पद का फायदा उठा कर गांव के किसी भी व्यक्ति से भिड़ जाता है। कुछ साल पहले भी जमसारी पंचायत के मुखिया को मारपीट कर घायल कर दिया था।

      वहीं बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार के अनुसार आपसी विवाद मे दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

      रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

       नालंदा के ग्रामीण क्षेत्र के 4 लाख घरों में जल्द लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

      भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या

      सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला

      नालंदा के गांवो में भी युवा वर्ग के लिए है रोजगार की अपार संभावनाएं

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल राजगीर का पांडु पोखर एक मनोरम ऐतिहासिक धरोहर