अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      Big action: नालंदा जिला शिक्षा विभाग के दो दर्जन बाबुओं का हुआ तबादला

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Big action: जून के अंतिम दिन यानि 31 जून को शिक्षा विभाग के 24 बाबुओं का स्थानांतरण कर दिया गया है। तीन साल या उससे अधिक का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों को दूसरे जिले में भेजा गया है।

      जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित रामदेव प्रसाद, सुव्रत बोस, रामनरेश प्रसाद, प्रदुमन तिवारी, हितेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार-1, अनुज कुमार, श्रीकांत कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, गिरिश प्रसाद, सुमित गौरव को जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास के यहां स्थानांतरित किया गया है। जबकि अशोक कुमार सिन्हा, अजय कुमार-1 को जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना, चंद्रशेखर सिंह को पीटीईसी मोकामा, रवि पासवान, अजय कुमार-2, अमित कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

      जबकि विनोद कुमार-2 को बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज गुलजारबाग, अली राजा को डीईओ ऑफिस पटना, मनोज कुमार को आरडीडी ऑफिस पटना, अश्विनी कुमार, दीपक पांडेय एवं सूर्यमणी कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। इधर दूसरी ओर पीटीईसी बाढ़ से उमेश चंद्र कुमार, डीईओ ऑफिस पटना से धर्मवीर प्रसाद, संजीव रंजन, पटना हाई स्कूल पटना से शैलेश कुमार, अमरेश कुमार सिंह को जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

      अशोक कुमार अकेला को डीईओ ऑफिस पटना से डायट नूरसराय, डीईओ ऑफिस पटना से सतीश कुमार-2, अरूण कुमार सिंह को डीईओ ऑफिस नालंदा, सुग्रीव कुमार को विद्यालय उपनिरीक्षिका बाढ़ से डीईओ ऑफिस नालंदा, दानापुर उपनिरीक्षिका से लक्ष्मण कुमार मोहन को डीईओ ऑफिस नालंदा डीईओ ऑफिस पटना के अरूण कुमार, राजेश चंद्रा, उमेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार को डीईओ ऑफिस नालंदा, आरडीडी ऑफिस से फणी मोहन एवं संजीव कुमार को डीईओ ऑफिस नालंदा, पीटीईसी महेंद्र से भूपेंद्र कुमार को डीईओ ऑफिस नालंदा, बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज से आलोक सुंदर कुमार को डीईओ ऑफिस नालंदा डीईओ ऑफिस रोहतास से धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, जगदीश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार-2, करामत हुसैन तथा राखी कुमारी को डीईओ ऑफिस नालंदा में पदस्थापित किया गया है।

      क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पटना प्रमंडल ने अपने निर्गत आदेश में कहा है कि संबंधित नियंत्री पदाधिकारी पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित लिपिकों को संपूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान करते हुए उन्हें स्थानांतरित कार्यालय में योगदान के लिए विरमित करना सुनिश्चित करें। 7 जुलाई तक विरमित नहीं होने वाले कर्मी को 8 जुलाई से स्वतः विरमित समझा जायेगा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव