चंडी (नालंदा दर्पण)। एक बार फिर बदमाशों ने लूटपाट की एक बड़ी वारदात (Road Robbery) को अंजाम दिया है। फतुहा से आ रहे छड़ लोड ट्रैक्टर को चेरो ओपी अंतर्गत खरुआरा पुल के पास कार सवार बदमाशों ने लूट लिया और उसके चालक को बंधक बनाकर पहले मारपीट की और उसके बाद उसे रामघाट के पास छोड़ दिया।
यह घटना शनिवार की रात की है लेकिन उसका आज खुलासा रविवार को हुआ है। इस पूरी वारदात को चेरो ओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है। ट्रैक्टर चालक रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत खाजे एतवारसराय निवासी अरविंद प्रसाद बताया जाता है। जो फतुहा से ट्रैक्टर पर छड़ लोड कर बिहारशरीफ आ रहा था।
छड़ फैक्ट्री मालिक सुनील साव के अनुसार उनके भतीजे के मोबाइल पर रात्रि में ट्रैक्टर चालाक का फोन आया कि कार सवार बदमाशों के द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए चेरो ओपी से महज 50 मीटर की दूरी पर रोक लिया गया है और मारपीट करते हुए जबरन उसे कार में बैठा लिया गया है एवं छड़ लोड ट्रैक्टर को गायब कर दिया गया।
उसके बाद कार में बैठाकर ड्राइवर को चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गगत रामघाट के पास लेकर चला गए, जहां पुल निर्माण के लिए बनाए गए कमरे में हाथ पैर बांधकर एवं मुंह में कपड़ा ठूंस कर चालक को वहीं छोड़कर सारे बदमाश फरार हो गए। उसके बाद किसी तरह ट्रैक्टर चालक खुद को बंधन मुक्त करते हुए सड़क पर आया और फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से चेरो ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिन्होंने चालक को रामघाट से बरामद करते हुए इलाज के लिए उसे हरनौत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में ट्रैक्टर चालक अरविंद प्रसाद ने पुलिस को बताया कि बारिश होने की वजह से वह ट्रैक्टर को चेरो ओपी के समीप ही लगाकर खड़ा था। जैसे ही बारिश कम हुई तो वह ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ने लगा। इसी बीच कार सवार बदमाशों जबरन ट्रैक्टर के आगे आ गए और ब्रेक लगा दी, जिसके कारण ट्रैक्टर गाड़ी के पीछे लग गई। इतने में ही कार सवार बदमाश कार से नीचे उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे सभी बदमाश 25 से 35 साल के उम्र के थे। जिन्होंने उसे जबरन ट्रैक्टर से उतार कर गाड़ी में बैठा लिया और वहां से उसे लेकर रामघाट की तरफ चल पड़े।
वहीं इस संबंध में चेरो ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार पंडित ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। जिन कार सवार आधा दर्जन लोगों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है, उसे दबोच लिया जाएगा।
- Nalanda Police Crime: चोरी केस में वादी को हड़का रहा फर्जी सिपाही धराया
- E-Shikshakosh Portal: सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षाकोष पोर्टल ने बढ़ाई शिक्षकों की परेशानी
- Status of e-Shikshakosh Portal App: 40 फीसदी ही बने टीचरों के ई-अटेंडेंस, देखें प्रखंडवार आकड़ा
- E-Shikshakosh Portal App: नालंदा में 599 स्कूलों के टीचरों के नहीं बने अटेंडेंस
- Sogra Waqf Estate Bihar Sharif: मोतवल्ली एवं सचिव ने की अवैध नियुक्ति, निर्माण और राशि का बंदरबांट