नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार सरकार नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) के मानक के अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल (पीएमसीएच) को 5462 बेड के अस्पताल में पुनर्विकसित कर रही है। इसी कड़ी में बिहार मंत्रिमंडल ने नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों के अनुसार पीएमसीएच के लिए कुल 4315 नये पद मंजूर किये हैं। इन पदों पर जल्द ही नयी बहाली होगी।
बिहार मंत्रिमंडल ने पीएमसीएच के 29 अनुपयोगी पदों को वापस लौटा दिया है। इसके अलावा बिहार मंत्रिमंडल ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में निम्नवर्गीय लिपिक (लेवल-2) के 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है।
साथ ही बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के लिए 15 विभिन्न स्तर के पद और खान एवं भूतत्व विभाग के तहत मुख्यालय स्तर पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर मुख्यालय स्तर पर एक अपर निदेशक (खनिज विकास) और एक पद उप निदेशक (खनिज विकास) की स्वीकृति दी गयी है।
साथ ही गृह विभाग के आरक्षी शाखा में टंकक सहायक के अवर निरीक्षक के सृजित 78 पदों को परिवर्तित कर उतने ही आशु सहायक अवर निरीक्षक के पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- अब न्यूयॉर्क अमेरिका में होगी नालंदा डेयरी के उत्पादों की बिक्री
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- Big action: नालंदा सिविल सर्जन के निरीक्षण में 2 चिकित्सक समेत 4 कर्मी नपे