हिलसा (नालंदा दर्पण)। अब सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने नवंबर-दिसंबर तक सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है, जिनका अभी तक यह दस्तावेज नहीं बना है।
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’ कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
विभाग ने निर्देश दिया है कि इस साल के अंत तक सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में तेजी लाएं जिनके पास अभी तक यह दस्तावेज नहीं है।
यह कदम सरकार की ओर से बच्चों के शिक्षा संबंधी और पहचान संबंधी दस्तावेजों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। ताकि भविष्य में सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने में उन्हें कोई कठिनाई न हो।
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान