बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड अंतर्गत आंट पंचायत में गुरुवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जदयू नेता और वर्तमान मुखिया 68 वर्षीय कारु तांती की अपराधियों ने उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। मुखिया की हत्या से जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रवण कुमार शुक्रवार को मृतक मुखिया कारु तांती के घर पहुंचे। उन्होंने छोटी आंट गांव में मृतक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
मंत्री श्रवण कुमार ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस प्रशासन जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा, “मुखिया कारु तांती गरीबों और ज़रूरतमंदों के हमेशा मददगार रहे हैं और उनकी हत्या से समाज को गहरा आघात पहुंचा है।”
वहीं आंट मुखिया प्रतिनिधि सह बेन पैक्स अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ पप्पू, एकसारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ बबलू, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविन्द पटेल, पंचायत समिति सदस्य कुमुद कुमार उर्फ कुन्नू आदि लोगों ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि कारु तांती दो बार पंचायत चुनाव जीतकर मुखिया बने थे और उन्हें इलाके में एक कर्मठ और लोकप्रिय नेता के रूप में जाना जाता था। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और इलाके के कई गांवों से लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
इस नृशंस हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रहा है। लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या का कारण और हत्यारों का पता लगा पाने में पूर्णतः विफल साबित है।
- सभी सरकारी अस्पतालों में तत्काल रोगी कल्याण समिति गठित करने का आदेश
- बिहार सरकार ने जारी किए नए भूमि सर्वे निर्देश, जानें खतियान कितना जरूरी
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- Corruption in Nitish government: निर्माण के 2 माह बाद ही सड़क और पुल में आयीं दरारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा