बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल से एक शराब तस्कर की फरारी मामले में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
खबरों के मुताबिक थरथरी थाना क्षेत्र के अतबलचक निवासी सुधीर प्रसाद का बेटा अमित कुमार उर्फ रवि शंकर कुमार को गुरुवार को शराब तस्करी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा था। आज शुक्रवार को उसे मेडिकल कराने के बाद बिहारशरीफ मंडल कारा भेजा जाना था। लेकिन इससे पहले वह पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया।
एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल के साथ कुल चार कैदी मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसी बीच अचानक अमित कुमार ने मौका देखकर अपनी हथकड़ी निकाल ली और फरार हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इस प्रकार की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन इस बार पुलिस विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिसकर्मियों की इस घोर चूक पर विभागीय कार्रवाई की बात की जा रही है।
महिला कांस्टेबल सविता का कहना है कि वह एक महिला कैदी को पकड़े हुए थीं। तभी आरोपी अमित कुमार हथकड़ी उतारकर फरार हो गया।
वहीं उत्पाद विभाग की अधिकारी निशा के अनुसार फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल, यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता को उजागर करती है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में पुलिस की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला
- जानें क्या है न्यू टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, पटना हाई कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
- अब बिना स्पेशल ट्रेनिंग नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा