नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय अवस्थित डायट संस्थान पहुंचे। वहां उन्होंने डायट प्राचार्य फरहत जहां से भवन से भी संबंधित बातचीत की और डायट परिसर का भी निरीक्षण किया।
साथ ही डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त शिक्षकों को कहा कि बिहार में 90 प्रतिशत स्कूल गांव में है। आप सभी को गांव में ही रहना होगा। साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी देना है। आप सभी कम्प्यूटर की भी क्लास करें। अगले वर्ष तक सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में कम्प्यूटर पहुंच जाएगा।
के के पाठक ने नव नियुक्त शिक्षकों से आगे कहा कि टीचिंग एक स्किल है, जो अब टेक्नलॉजी बन गयी है। गांव के स्कूलों में अब सुबह से शाम तक पढ़ाई होती है। खासकर साढ़े तीन बजे के बाद से मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत बच्चों को अवश्य पढ़ाएं।
इस मौके पर अपर राज्य परियोजना निदेशक एसपीडी रवि शंकर, डीईओ मो.जियाउल हक, डीपीओ मो.शाहनवाज, डीपीओ अनिल कुमार, बीईओ आनंद शंकर, मो.परवेज आलम, व्याख्याता निर्मला जोशी आदि लोग मौजूद थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=71d_oaTHACI[/embedyt]
- जानें राजगीर के लिए क्यों खास है वर्ष 2024 ?
- अंग्रेजी शराब कारोबार में संलिप्त अजीबोगरीब गिरोह का भंडाफोड़
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !
Comments are closed.