नालंदा दर्पण डेस्क। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के जगदंबा होटल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी। जिससे ई रिक्शा पर सवार तीन लोगों में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जोरदार थी कि ई-रिक्शा के दो टुकड़े हो गए। वहीं घना कोहरा होने के कारण चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।
दरअसल मनीष कुमार के पिता राजेंद्र पंडित की तबीयत खराब थी और उन्हें इलाज के लिए ई-रिक्शा से बिहार शरीफ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा होने के कारण भंडारी गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक सीधे ई रिक्शा को रौंदते हुए फरार हो गया।
इस हादसा में ई रिक्शा पर सवार राजेंद्र पंडित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथिलेश कुमार और मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=71d_oaTHACI[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=X-IxMMKF8Jc[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DuflqfVjAog[/embedyt]
- BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक
- जानें राजगीर के लिए क्यों खास है वर्ष 2024 ?
- अंग्रेजी शराब कारोबार में संलिप्त अजीबोगरीब गिरोह का भंडाफोड़
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !