अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, बीमार पिता की मौके पर मौत, दोनों भाई गंभीर

      नालंदा दर्पण डेस्क। रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के जगदंबा होटल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी। जिससे ई रिक्शा पर सवार तीन लोगों में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।Truck crushes e rickshaw sick father dies on the spot both brothers serious 1

      प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जोरदार थी कि ई-रिक्शा के दो टुकड़े हो गए। वहीं घना कोहरा होने के कारण चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।

      दरअसल मनीष कुमार के पिता राजेंद्र पंडित की तबीयत खराब थी और उन्हें इलाज के लिए ई-रिक्शा से बिहार शरीफ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा होने के कारण भंडारी गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक सीधे ई रिक्शा को रौंदते हुए फरार हो गया।

      इस हादसा में ई रिक्शा पर सवार राजेंद्र पंडित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथिलेश कुमार और मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=71d_oaTHACI[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=X-IxMMKF8Jc[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DuflqfVjAog[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!