अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      देर रात वृद्ध माँ की चपड़ा से काटकर हत्या के बाद पुत्र घर से बाले-बच्चे फरार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। स्थानीय इसलामपुर थाना के रुपनचक गांव में संपति विवाद के कारण एक पुत्र ने लोहे की चपड़ा से काटकर अपनी वृद्ध मां की हत्या कर घर से फरार हो गया। यह वारदात बीती शनिवार की देर रात की है।

      Late in the night the children escaped from the sons house after the old mother was bitten to deathइस संबंध में  ग्राम रुपनचक निवासी सुरेन्द्र चौहान ने अपनी 75 वर्षीय माता श्यामसुंदरी देवी का चपड़ा से काटकर हुई हत्या मामले में पुतपुतोह मुला कुमारी ने इसलामपुर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज कराई।

      फिलहाल, सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।  वहीं, संपति लालच में अपनी वृद्ध माँ का हत्यारा पुत्र अपने परिवार के साथ घर से फरार है। इस जघन्य वारदात स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहन ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद दुःख प्रकट किया है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!