राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में बीते राजकीय मलमास मेला के दौरान प्रशासन द्वारा सैकड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया गया.
इन फुटपाथी दुकानदारों के पास अब रोजी-रोटी का कोई दुसरा साधन नहीं रह गया है. नालंदा जिला प्रशासन ने मेला के बाद यथावत रहने का आश्वासन दिया था.
लेकिन आज राजगीर नगर परिषद प्रशासन इन सबों को लाठी लेकर खदेड़ रहा है. आज उसी के खिलाफ एवं रोजगार मुहैया कराने को लेकर पीड़ित लोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध पर्दशन किया.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FboVjZ7so8M[/embedyt]
- बेटी संग छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, महिला समेत कई जख्मी
- 501 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया, भक्तिमय हुआ वातावरण
- कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा का पाठ शुरु, भक्तिमय हुआ वातावरण
- नालंदा में दुनिया का पहला अनूठा मंदिर, जहाँ आज से 9 दिनों तक महिलाओं के प्रवेश पर रहेगी रोक !
- नालंदा डीएम ने की धोखाधड़ी, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे गरीब दुकानदार