Home नालंदा किसान कॉलेज में दिखा गजब नजारा, छात्राओं का यूं बाउंड्री फांदकर परीक्षा...

किसान कॉलेज में दिखा गजब नजारा, छात्राओं का यूं बाउंड्री फांदकर परीक्षा भवन में प्रवेश, पुलिस ने चटकाई लाठियां

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले में शुरु इंटर की परीक्षा के दौरान बिहारशरीफ अवस्थित किसान कॉलेज, देवशरण महिला कॉलेज और गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास काफी अफरातफरी का माहौल देखा गया।

इन सभी सेंटरों पर काफी संख्या में परीक्षार्थियों के देरी से पहुंचने पर परीक्षा केंद्र के अंदर जब उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस दौरान अनेक परिक्षार्थी बाउंड्री फांदकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते हुए नजर आए। किसान कॉलेज के पास कई परीक्षार्थी छात्राएं सड़कों पर बैठ गईं तो वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी छात्रों का हंगामा देख तैनात पुलिस बल ने लाठियां भी चटकाई।

कनीय अभियंता और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा में लूट

डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डीडीसी की जांच में हुआ बड़ा जघन्य खुलासा

कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

1 COMMENT

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version