नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिये नामांकन लिया गया है। लेकिन, अभी तक न तो सुविधाएं बढ़ी न शिक्षक। या यूं कहें कि सुविधाएं ही नदारद है। इन स्कूलों में विज्ञान व कला संकाय में 120-120 सीट आवंटित हैं।
हालांकि, सभी जगह सीट के अनुरूप नामांकन नहीं हो सका है। लेकिन, जितने भी नामांकन हुए हैं। इनकी समुचित पढ़ाई उपलब्ध कराने में विभाग अब तक विफल साबित हो रहा है।
ग्रामीण स्तर तक बच्चों की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। इसके तहत ही इन स्कूलों में इंटर की पढ़ाई शुरू की गयी। लेकिन, सुविधाएं व शिक्षकों की कमी इसमें मुश्किलें पैदा कर रही है।
कई स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि विभागीय आदेश पर बच्चों का इंटर में नामांकन ले लिया गया है। लेकिन, विभाग अब तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका है। न बच्चों को पढ़ाने के लिये शिक्षकों की तैनाती की गयी है।
कई विद्यालयों में तो एक-एक शिक्षकों के भरोसे ही कला व विज्ञान संकाय के बच्चों का नामांकन लिया गया है। एक साथ यदि सभी बच्चे स्कूल पढ़ने को आ जाएं। तो वर्ग में उन्हें बैठाना भी नामुमकिन होगा।
इन गांवों के स्कूलों में पहली बार होगी इंटर की पढ़ाई: गोवर्धन विगहा, सिंगथु, भगवानपुर, अकबरपुर, कुन्दी, इसुआ, लाहूर नई पोखर, नरहरबीघा, भगवानपुर, महानंदपुर, मजिदपुर, दररियाबीघा, रईसा महकार, बबुरबनना, रसाईिबगहा, अकबरपुर, ब्रह्मगावां, बनबाग महूमदा, अकौना, मिरचाइगंज, सकुचिसराय, बराकर, सिंघौल, रामगंज, बसूइन राजगीर, मल्लिकपुर, मोहिउद्दीन पुर, जगदीशपुर-तियारी, लोदीपुर, हवेली, ममूराबाद, सरदारबीघा, कोबिल इस्लामपुर, नेहुसा, काजीचक सरमेरा, कपसियावां, मलावां, सकरौल, बिहारशरीफ, चौरमा, बरसीयावां, गंगापुर, नाहुब, सैदबरही, सादिकपुर, सरथा, ओनंद, कोनन्द, अस्थावां, जीयर, मालती, खेतलपुरा, अंदी, गिलानी, कैला, उगावां, बेन, इयूरी, बियाबानी, पलटपुरा, डुमरावां, तेतरावां, लोदीपुर, कथराही, जमसारी, जहाना, ताजनीपुर, बढ़ौना, नरसंडा, शिरनावां, हसनी, माधोपुर, सालेहपुर, केशोपुर, नारायणपुर, जमुआवां, ग्यासपुर, गोमहर, धुरगांव, बदराबाद, पोखरपुर, रैतर, गोनावां, लोहरा, चेरों, चौरिया, पन्कार, बसनियावां, बस्ती, इन्दौत, कोरावां, योगीपुर, कावा, रेढ़ी, अरपा, बारा, जुनियार, आत्मा शरीफाबाद, बरदाहा, धोबडीहा, मोहनचक, बेसवक, ईचहोस, संदा बौरीडीह, डियावां, गोन्दुबीघा, मखदुमपुर, सांध, बेरथू, रामपुर, खजुरा, अरियावां, रसलपुर, बाराखुर्द, मेयार, डोइया, मुजफ्फरपुर, नूरसराय, अलावां, बरान्दी, हवनपुरा, मई फरीदा, उतरनावां, दोसुत, मोरातालाब, अम्बा, सोसंदी, इमामगंज, भूई, मेयार राजगीर, पिलखी, बरनौसा, इसुआ, केनार, चेरो, हुसेना, बड़गांव, छरियारी बुजुर्ग और थरथरी।
- नालंदाः अलग-अलग सड़क हादसों में गई आधा दर्जन लोगों की जान
- निकाय चुनाव टलने से चंडी में औंधे मुंह गिरे पड़े हैं प्रत्याशी
- खुले में शौच करने गई युवती की नदी में डूबने से मौत, शव बरामद
- मुख्य पार्षद उम्मीदवार धनंजय कुमार का जनसंपर्क अभियान में मिल रहा जनसमर्थन
- रेत की आंधी में दफन हो रहीं है जिंदगी, प्रशासन बेखबर, 24 घंटे में पूर्व मुखिया के पुत्र सहित दो की मौत