बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में एक्सारा पंचायत अव्वल दिखता है। यहां क्रियान्वित विकास योजनाओं में व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि का दुरुपयोग और बंदरबांट किया गया है।
कहा जाता है कि यहां की वर्तमान मुखिया का सारा कार्य उनका प्रतिनिधि पति करते हैं। वह सिर्फ नाम की मुखिया हैं। वहीं प्रतिनिधि पति को स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार का बरदहस्त प्राप्त है। यही वजह है कि उनके खिलाफ सारी शिकायतें धरी रह जाती है।
बहरहाल, बहुचर्चित इस पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता, बिचौलिया और विभागीय अधिकारी ने एक लूटतंत्र बना रखा हैं। यहां भी माइक्रो इरीगेशन वर्क के तहत क्रियान्वित सारी योजनाओं में हर तरफ सिर्फ लूट मचाई गई है।
यहां भी फर्जी जॉब कार्डधारियों के जरिए सारी राशि की निकासी का खेल चरम पर है। यहां भी मनरेगा मजदूरों के एक ही कार्य के फोटो कई योजनाओं में ऑनलाइन इस्तेमाल हुआ है। जबकि जमीन कार्य 20-25 फीसदी या फिर शून्य है। यहां भी एक ही कार्य पर कई बार बढ़ाकर राशि निकालने की बात सामने आई है।
फिलहाल हम इस पंचायत में पिछले एक साल के दौरान मनरेगा के तहत हुए क्रियान्वित योजनाओं का आंकलन कर रहे हैं। जिनमें सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ये कार्य प्रायः पइन खुदाई और उड़ाही से जुड़े हैं।
यहां मनेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण के बाद साफ प्रतीत होता है कि कहीं प्रायः योजनाओं में तो जैसे-तैसे या फिर बिना कोई कार्य किए प्राक्कलन से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है।
पिछले एक साल यानि वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष में यहां जिन योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। उन सभी योजनाओं की जांच से एक्सार पंचायत में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होना तय है।
नालंदा दर्पण टीम ने यहां वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष में क्रियान्वित दर्जनों योजनाओं की खास पड़ताल की है। उन योजनाओं की सूची जारी किए जा रहे हैं, जो एक्सारा पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलती है…
- ग्राम सैदपुर में बिट्टू सिंह के तालाब से उमेश सिंह के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम सैदपुर में कंचन सिंह के खेत से नगर पीआर तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकस्सरा में भोली खेत खंधा से ओम प्रकाश सिन्हा के खेत तक पइन उड़ाही कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में पुल तक से राजीव सिंह के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में किशोरी यादव के खेत से रामजी यादव के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम सैदपुर में किशोरी सिंह के खेत से नगर पीआर तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम बभनियावना में अंजू देवी के खेत से श्रवण कुमार के खेत तक पइन उड़ाही कार्य
- ग्राम बभनियावां में मसान पीआर से ट्रांसफार्मर तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम मरसुआ में सतेंद्र प्रसाद के खेत तक से मुन्ना प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम बभनियावा में स्कूल तक से बड़की पाइन तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम मरसुआ में गंगाधर खेत तार से मुन्ना प्रसाद खेत तक पायें का जीर्णोद्धार कार्य
- ग्राम मरसुआ में सतेंद्र प्रसाद खेत तार से अजीत प्रसाद खेत तक पायें का जीर्णोद्धार कार्य
- ग्राम बीरबल बिगहा में राम खेलावन प्रसाद के खेत तक से भरत नारायण के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम कोसनारा में सुरेंद्र महतो के खेत से पश्चिम की ओर कोवल साहव खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में मुहं पुल के पूरब से डॉ. रामचन्द्र प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई एक्रज
- ग्राम एक्सारा में बरगद के पेड तक से जसबंत सिंह के खेत तक पइन उड़ाही कार्य
- ग्राम भगवान बिगहा सिरयानी पाइन से खरजामा हीरो सिंह के कोना तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में गनौरी आरा के खेत से उपदेश जी के खेत तक पइन उड़ाही कार्य
- ग्राम पंचायत राज एक्सारा के बभनियावां में कारू म्हतो के खेत से सुभास महतो के खेत तक पइन उड़ाही
- ग्राम कंकू बिगहा में यदुवंश सिंह के खेत से खार तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में नरेश प्रसाद के खेत तक से विधान प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में कमल प्रसाद के खेत तक से विन्दु प्रसाद के खेत तक करहा खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में मसान पीआर से सर्वेश प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम मरसुआ चौखंडी पुल से बोरसिबा घाट होते हुए कोल्हा कोना रघुवंश महतो के खेत तक पइन खुदाई
- ग्राम एक्सारा में देवन पासवान के खेत तक से बिंदु प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- जीपी एक्सारा बंद पीआर से नौका अहरा के बर के पेड तक पइन उड़ाही कार्य
- ग्राम कोसना के आहर से प्रदुमन बिगहा गाव तक पइन उड़ाही कार्य
- ग्राम एक्सारा में ठाकुरबाड़ी के खेत से होते हुए नवा अहरा बरगद के पेड़ तक पइन खुदाई
- ग्राम हरिहरपुर में धर्मेंद्र प्रसाद से होते हुए राजाराम सिंह के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में कमला प्रसाद के खेत तक से ओमप्रकाश के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में छोटे प्रसाद के खेत तक से कंकू बिगहा पाइन तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में चढ़ियारपार से मटकोर तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में डॉ. रामचन्द्र प्रसाद के खेत आरआर से सीताराम पांडे के खेत तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एक्सारा में अबधेश प्रसाद के खेत तक से बिहारी प्रसाद के खेत तक करहा खुदाई कार्य
- ग्राम भातु बिगहा उतरी में सामुदायिक भवन से भगवान बिगहा अखिलेश सिंह के खेत तक पइन उगाही कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में कलेंदर सिंह के खेत से शशि प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई कार्य
जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट
खेतों में पराली न जलाएं किसान, समझें नुकसान, होगी कार्रवाई
काम नहीं तो वोट नहीं, चुनावी मुद्दा बना यह चचरी पुल
नशेड़ी दोस्तों ने 500 रुपए के लिए नशीली दवा पिलाई और पीट-पीटकर मार डाला
कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल