बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के आदेश पर (Big action in education department) जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पदस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का प्रभार बदला गया है।
मध्यान भोजन योजना के डीपीओ अनिल कुमार को माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता का प्रभार दिया गया है। एसएसए के कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी को एसएसए का ही डीपीओ बनाया गया है।
इसी प्रकार योजना एवं लेखा विभाग का डीपीओ मो. शाहनवाज को बनाया गया है। पीओ अंशु कुमारी को मध्यान भोजन योजना का डीपीओ का प्रभार दिया गया है। कार्यक्रम पदाधिकारी आनन्द शंकर को स्थापना संभाग का डीपीओ का प्रभार दिया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्थापना शाखा, लेखा योजना शाखा, माध्यमिक शिक्षा शाखा तथा डीईओ सेल से भी कुल 41 लिपिकों का भी संभाग बदल गया है। इनमें से स्थापना शाखा में 21, लेखा योजना में 7, माध्यमिक शिक्षा में 7 तथा डीईओ सेल में 6 लिपिकों को स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार प्रधान लिपिक में विमल राय को स्थापना शाखा, शैलेंद्र कुमार को लेखा योजना तथा मो जावेद हसन मंसूरी को बीईओ सेल में पदस्थापित किया गया है। सभी अधिकारियों व कर्मियों को 24 घंटे के भीतर नव पदस्थापित शाखा में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के अनुसार संस्कृत विद्यालयों से जुड़े मामले में जिलाधिकारी को मिली शिकायत और जांच समिति की रिपोर्ट पर डीपीओ स्थापना पर प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश जारी किया गया था। उनके द्वारा सभी कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का प्रभार बदलने का भी निर्देश दिया गया था। निर्देश के आलोक में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा यह परिवर्तन किया गया है।
- नालंदा DM के आदेश के आदेश से सभी DPO पर गिरी गाज, बदला प्रभार
- नालंदा DM ने शिक्षक संघ की शिकायत पर DPO पर की बड़ी कार्रवाई
- Big action: नालंदा सिविल सर्जन के निरीक्षण में 2 चिकित्सक समेत 4 कर्मी नपे
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख