अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      बिहार शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, जाएगी हजारों BPSC टीचर की नौकरी

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE-1 और TRE-2 के तहत बहाल शिक्षकों को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। वैसे बहाल शिक्षक, जो दूसरे प्रांत के निवासी हैं और जिनका शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि सीटेट (CTET) में 60 फीसदी से कम अंक आए हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।

      औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना ने बिहार से बाहर के निवासी 10 शिक्षकों के नाम जारी पत्र में कहा है कि आप सभी की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 27 / 2023 के आलोक में हुई है, परन्तु आपके द्वारा उपस्थापित शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के अवलोकन से स्पष्ट है कि आपकी योग्यता विद्यालय अध्यापक हेतु समुचित नहीं है।

      जारी पत्र के अनुसार अधोहस्ताक्षरी कार्यालय ज्ञापांक 866 दिनांक 16.02.2024 के द्वारा उपरोक्त सभी शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्राप्तांक 60 प्रतिशत से कम रहने पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। क्योंकि किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के निवासियों को ही देय है।

      बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं विज्ञप्ति के आलोक में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा निर्गत न्याय निर्णय के उपरान्त बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्रांक 1341 दिनांक 15.05.2024 के द्वारा स्पष्ट किया है कि बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णांक हेतु 05 प्रतिशत का छूट देय नहीं होगा।

      अतएव उक्त के आलोक में आपके शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्राप्तांक 60 प्रतिशत से कम होने के कारण आपकी उम्मीदवारी निरस्त करने योग्य है।

      जिला शिक्षा पदाधिकारी नें सभी शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर स्पष्ट करने को कहा है कि क्यों न उनके अभ्यर्थित्व को निरस्त करते हुए आपका औपबंधिक नियुक्ति पत्र को रद्द किया जाय। समयावधि में जवाब नहीं प्राप्त होने पर यह माना जायेगा कि इस संदर्भ में आपको कुछ नहीं कहना है एवं तदालोक में विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी ।

      बता दें कि इस तरह के स्पष्टीकरण सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी की है। यदि आंकलन किया जाए तो जिस तरह से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE-1 और TRE-2 के तहत बहाल बाहरी राज्य के शिक्षकों के नाम जारी की है, उसकी चपेट में हजारों शिक्षक आएंगे और उनकी हमेशा के लिए छुट्टी होनी तय है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!