बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल और नकद रुपए की लूट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह सफलता 24 अक्टूबर को दर्ज की गई एक शिकायत के आधार पर हासिल की है।
शिकायतकर्ता अवधेश प्रसाद ने अपनी शिकायत में बताया था कि तीन अज्ञात युवकों ने उनका मोबाइल फोन और रुपए लूट लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 20 से 23 वर्ष की आयु के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम साहिब कुमार (20), धर्मवीर (23), छोटू उर्फ सनोज (22) और धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो (23) हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट किए गए तीन मोबाइल फोन, 2000 रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह की संलिप्तता मानपुर थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य लूटपाट के मामले में भी है।
पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में मोबाइल छिनतई और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। मानपुर में एक फरवरी को हुई एक डकैती में भी इन्हीं आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है।
इस सफल कार्रवाई में बिहार थाना के पुलिसकर्मियों और जिला आसूचना इकाई की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य अपराधों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिससे आने वाले समय में और भी अपराधों का पर्दाफाश हो सके।
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला
- जानें क्या है न्यू टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, पटना हाई कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
- अब बिना स्पेशल ट्रेनिंग नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा