अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      बिहार पत्रकार संघ, नालंदा की ओर से नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन

      करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। नववर्ष के मौके पर बिहार पत्रकार संघ, नालंदा की ओर से इस्लामपुर के परसुराय में पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

      लीक से हटकर नववर्ष मनाने के उद्देश्य से ‘चलो गांव की ओर’ परंपरा की शुरुआत की गई। विभिन्न प्रखंडों से आएं पत्रकार परसुराय गांव में जमा हुए जहां पत्रकारों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी।

      Bihar Journalist Association Nalanda organizes New Year meeting 2बिहार पत्रकार संघ, नालंदा के अध्यक्ष सरफराज हुसैन, सचिव वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष विनय भूषण पांडेय ने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामना दी।

      इस मौके पर पत्रकार विक्रम सोलंकी, धर्मेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार ने अपने हाथों से भोजन बनाकर आएं हुए पत्रकारों की आवभगत की। विक्रम सोलंकी ने सभी पत्रकारों को डायरी और कलम प्रदान कर सम्मानित किया।

      पत्रकार जयप्रकाश नवीन,संजीत कुमार ने कहा कि शहरी जनजीवन हटकर साल के पहले दिन गांव में आकर अच्छा लगा।

      इस मिलन समारोह में पत्रकारों ने नये साल में संघ की एकजुटता का संकल्प लिया। सदस्यों ने कहा कि नये जोश – उमंग के साथ संघ के लिए काम करेंगें।

      अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि पिछला साल हमारे संघ के लिए बहुत ही अच्छा साल रहा। बहुत तेजी के साथ हमारा संघ आगे बढ़ रहा है। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि इस वर्ष भी हमें सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस साल पत्रकारिता दिवस और कुछ अन्य मौकों पर हम कुछ रचनात्मक कार्य करने की सोच रहें हैं।

      इस मौके पर पत्रकार विनोद प्रसाद, अमित चौरसिया, कैमरामैन दीपक कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित हुए।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!