अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में बोले सांसद- गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के पचलोवा पंचायत के चौरमा मध्य विद्यालय के प्रांगण में चिकित्सा शिविर सह मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद कोशलेन्द्र कुमार, पंचायत मुखिया अशुतोष कुमार कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू एंव चिकित्सा प्रभारी डा. वालमिकी प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

      MP said in mosquito net distribution program There is no religion greater than serving the poor 1इस दौरान सांसद ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इस शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारी से पीड़ित गरीब गुरुवो का इलाज़ कर उन्हें मुफ्त में दवा दिया जाएगा।

      मुखिया ने कहा यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। इस पंचायत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीमारी से पीड़ितों के लिए यह कार्यक्रम वरदान साबित हो रहा है। इस दौरान 3 हजार गरीबों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया है।MP said in mosquito net distribution program There is no religion greater than serving the poor 2

      वहीं चिकित्सा प्रभारी डाक्टर वालमिकी प्रसाद ने बताया कि चिकित्सा शिविर में सात काउंटर लगाया गया था। लगभग एक हजार लोगों का ईलाज कर उन्हें मुफ्त में दवा दिया गया है। कल बुधवार को भी शिविर के माध्यम से लोगों का ईलाज कर उन्हें दवा दिया जाएगा।

      इस मौके पर डा. अभिमन्यु गोपाल, वालेश्वर शर्मा, आत्मा पंचायत मुखिया धनंजय कुमार, पंचायत समिति शीला देवी आदि लोग मौजूद थे।

      3 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!