भ्रष्टाचारनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफशिक्षा

BPSC big action: 18 शिक्षिकाएं बर्खास्त, अन्य 20 की नौकरी पर लटकी तलवार

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 18 विद्यालय अध्यापिकाओं को सेवा से बर्खास्त (BPSC big action) कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में निर्धारित 60 प्रतिशत अंक प्राप्त न करने के कारण की गई है।

खगड़िया जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त करने का आदेश जारी किया है। बर्खास्त की गईं 18 शिक्षिकाओं में से 17 उत्तरप्रदेश की और 1 राजस्थान की हैं। इन शिक्षिकाओं को 20 जून को शोकाज नोटिस जारी किया गया था। उनके स्पष्टीकरण और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद 18 शिक्षिकाओं को अयोग्य घोषित करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया।

बर्खास्त शिक्षिकाओं में निम्नलिखित के नाम शामिल हैं:

  • कुमारी रेखा पासवान – एनपीएस स्टेशन रोड, महेशखूंट।
  • शालिनी वर्मा – उत्क्रमित मिडिल स्कूल, चेराखेरा।
  • प्रतिभा चौधरी – प्राथमिक विद्यालय, राबड़ीनगर पौरा।
  • स्नेहलता सिंह – एनपीएस भूरिया तरी जमालपुर।
  • सोनी यादव – लालपुर उत्क्रमित हाईस्कूल, डुमरी बलैठा।
  • दीक्षा मदेसिया – मिडिल स्कूल, झमटा बरहरा।
  • उषा देवी – मिडिल स्कूल, देवरी।
  • कुमारी पूजा यादव – मिडिल स्कूल, बेला।
  • सुमन वरुण – मिडिल स्कूल, गौड़ाशक्ति।
  • कुमारी आंचल यादव – मिडिल स्कूल बालिका, बंगलिया।
  • कुमारी अर्चना कुमारी – श्रीराम चरण मिडिल स्कूल, भदास।
  • मोना देवी – उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कासिमपुर।
  • कुमारी अंजू यादव – प्राइमरी स्कूल, मोहन गरमोहनी मुसहरी।
  • बेबी यादव – एनपीएस, हाहाधार।
  • अंशिका विश्वकर्मा – उत्क्रमित हाईस्कूल, जलकौड़ा।
  • अर्चना यादव – मिडिल स्कूल, कुल्हड़िया।
  • प्रियंका यादव – उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, कुम्हरचक्की।

इन सभी को 15 नवंबर से सेवामुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इनका केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में प्रदर्शन मानकों के अनुरूप नहीं था। प्रमाणपत्रों की जांच में इनकी अर्हता में कमी पाई गई। जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया।

20 और शिक्षकों पर कार्रवाई की आशंकाः जिले में 20 और शिक्षकों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। बीपीएससी से अनुशंसित शिक्षकों के शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिसमें 58 शिक्षक संदिग्ध पाए गए थे। उन्हें कारणपृच्छा (शोकाज) नोटिस भी जारी किया गया था। समीक्षा के बाद उन पर भी कार्रवाई संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker