नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिजली चोरी के मामलों पर सख्ती बरतते हुए बिजली विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नगरनौसा प्रखंड के सुलेमानचक गांव में गुरुवार को छापेमारी की गई। इस दौरान मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया।
छापेमारी टीम का नेतृत्व बिजली आपूर्ति अवर प्रमंडल चंडी के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता और कनीय बिजली अभियंता नगरनौसा विवेक कुमार केसरी ने किया। अभियान के तहत टीम ने गांव में घर-घर जाकर बिजली कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान पाया गया कि गांव निवासी पवन कुमार ने मीटर को बाइपास कर बिजली की चोरी की थी।
टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए पवन कुमार पर दो लाख बारह हजार सात सौ सताइस रुपये का जुर्माना लगाया और उनके खिलाफ प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज कराई। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और बिजली चोरी में शामिल अन्य लोगों को भी कड़ा संदेश गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है और इससे सरकारी राजस्व का बड़ा नुकसान होता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और जो भी व्यक्ति बिजली चोरी में संलिप्त पाया जाएगा, उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
विभाग ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिजली के वैध कनेक्शन का उपयोग करें और किसी भी तरह की चोरी या अवैध कनेक्शन से बचें। अगर कोई व्यक्ति बिजली चोरी की सूचना देता है तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन