“सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आने और परीक्षा केंद्र पर अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया गया है…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सिविल कोर्ट पटना द्वारा आयोजित सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर नालंदा जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां लगभग 18 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 4:00 बजे तक होगी।
जिला प्रशासन और परीक्षा संगठन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे परीक्षा की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।
परीक्षा समन्वयक ने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार को रोकने के लिए हर 12 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एक बेंच पर केवल दो अभ्यर्थियों को बैठने की अनुमति होगी और बेंचों के बीच कम से कम एक फीट की दूरी सुनिश्चित की जाएगी।
जिले में परीक्षा केंद्रों का चयन सरकारी महाविद्यालयों, वित्त रहित महाविद्यालयों, सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों से किया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए कैमरों से लाइव फीड भर्ती संगठन के अधिकारियों को उपलब्ध होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बार परीक्षा में विशेष एहतियात बरती जा रही है। ताकि यह प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। नालंदा जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और अन्य सुरक्षा उपायों की तैनाती भी सुनिश्चित की है।
सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा-2024 का यह चरण बिहार के विभिन्न जिलों में सफलतापूर्वक आयोजित करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। नालंदा जिले में होने वाली इस परीक्षा से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- पावापुरी पद्म सरोवर: प्रवासी पक्षियों और अध्यात्म का बना अद्भुत संगम
- बिहारशरीफः वायु प्रदूषण नियंत्रण ने बना रहा रिकार्ड, नगर निगम नाकाम
- राजगीर महोत्सवः बिहार की संस्कृति और महिला सशक्तीकरण का दिखेगा अद्भुत संगम
- प्लेबॉय सेक्स जॉब का झांसा देकर ठगी का धंधा: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार