बिहारशरीफ ( नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर के देवीसराय में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए 56.61 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लक्ष्य आगामी दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। करीब 3 एकड़ के विशाल क्षेत्र में बन रहे इस छात्रावास में एक साथ 560 छात्र-छात्राओं के रहने की व्यवस्था की जाएगी।
नालंदा जिला के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने इस आवासीय विद्यालय की रूपरेखा को अत्यधिक प्रभावशाली और सुव्यवस्थित तरीके से तैयार किया है। विद्यालय के चारों ओर दुधिया रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पौधारोपण कर हरियाली का वातावरण भी विकसित किया जा रहा है। यह छात्रावास नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाया गया है। जिसमें छात्रों के अध्ययन की उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।
इस आवासीय छात्रावास में प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। मेधा सूची में चयनित छात्रों को एडमिशन मिलेगा। विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिसमें गुणवत्तापूर्ण भोजन, शुद्ध पेयजल, लाइब्रेरी और पठन-पाठन की सभी सुविधाएं शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी पूरी व्यवस्था की गई है। जिसमें सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी।
इस आवासीय विद्यालय की सफाई व्यवस्था के लिए अलग से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। ताकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा सके। इस निर्माण के बाद अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को अब बड़े शहरों में शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जिससे वे अपने गृह जिले में रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स