अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      बेन अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, राजस्व कर्मचारी-दलाल के खिलाफ कारवाई की गुहार

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन अंचल के बेन मौजा अन्तर्गत कायम जमाबंदी को फाड़कर हटा देने और गलत तरीके से दूसरे का जमाबंदी कायम कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

      इस संबंध में रैयत ने जिलाधिकारी नालंदा को ज्ञापन सौंप जमाबंदी फाड़ने वाले राजस्व कर्मचारी व उनके सहयोगी पप्पू कुमार नामक दलाल पर कानूनी कारवाई करने की मांग की है।

      बताया जाता है कि बेन अंचल कार्यालय में प्रवीण कुमार के नाम से जमाबंदी संख्या 391 कायम था। जिसे अंचल के राजस्व कर्मचारी व उनके सहयोगी कथित दलाल पप्पू कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा फाड़कर हटा दिया गया है और मनमर्जी करते हुए मोटी नजराने के आधार पर दूसरे की जमाबंदी कायम कर दी गई है। जिसके कारण रैयत का कायम जमाबंदी 391 का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

      इस संबंध में रैयत के वारिस ने 20 फरवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कायम जमाबंदी को फाड़ने वाले राजस्व कर्मचारी व उनके दलाल के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है।

      उल्लेखनीय है कि बेन अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं राजस्व कर्मचारी व दलालों के गठजोड़ के कारण कई दस्तावेजों के साथ की गई छेड़छाड़ एवं उलटफेर के संबंध में जिलाधिकारी नालंदा एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को ज्ञापन सौंप शिकायतें की गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!