अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

इसलामपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, सो रही पुलिस

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना क्षेत्र में पिछले 6 दिनों के भीतर अलग अलग स्थानों पर 4 चोरी की घटना घटी। जिसमें लाखों की संपति चोर उड़ाकर ले गये।

सूत्रों के अनुसार पहली चोरी की घटना कोविल मध्य विद्यालय में 24 फरवरी की रात घटी। जहां रुम से चोरो ने ऑफिस भंडार घर और लाइब्रेरी का ताला तोड़कर एक बैट्री, चार्जर, हार्न का यूनिट, होम थियेटर के साथ 15 बोरा चावल, बच्चों के खेल सामग्री, अग्निशामक यंत्र आदि चोरी कर ले गया और कुछ कागजात को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस घटना के सबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

वहीं दूसरी ओर जोल बिगहा गांव में 26 फरवरी की रात को चोरों ने सीआरपीएफ जवान के घर का ताला तोड़कर चांदी सोने के जेवर, चांदी के सिक्के, वर्तन आदि समान चोरी हो गई। इसकी सूचना पाते ही बच्चो के साथ इसलामपुर में रह रही पत्नी रीना देवी ने घर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और इस सबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया।

इधर इसी थाना के वरडीह मठ गांव में 28 फरवरी की रात चोरों ने मकान की चारदिवारी के सहारे घर में प्रवेश किया और थैला में रखे जेवर कपड़ा नगद 50 हजार रुपया लेकर चलते बने। गृहणी के शोर मचाने पर भी चोर समान व रुपए से भरा थैला समेत भागने मे सफल रहे।

इस सबंध में गृहस्वामी रामप्रवेश यादव ने थाना में प्राथमिक दर्ज करवायी है।

लोगों का कहना है कि थाना पुलिस खानापूर्ति करने में लगी है। जिसकी वजह से क्षेत्र में चोरी और अप्रिय घटनाओं में वृद्धि हो जाने से लोगों के बीच भय एंव दहशत का महौल बन गया है।

इधर इसलामपुर थाना के ढिवरी गांव स्थित राइस मिल से लाखों की संपति चोरी हो गया है। सुढी पैक्स अध्यक्ष सिकंदर आजम उर्फ विहारु मियां ने बताया कि 1 मार्च की रात चोरों ने राइस मिल से 4 मोटर 2 बड़ा बैट्री समेत लाखों के उपकरण चोरी कर ले गया है। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker