अन्य
    Monday, March 24, 2025
    अन्य

      रांची में 20 लाख का साइबर फ्रॉड: नालंदा के हरनौत से CID ने आरोपी को दबोचा

      हरनौत (नालंदा दर्पण)। रांची साइबर थाना की पुलिस ने 20.16 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 वर्षीय जीतू कुमार को नालंदा जिले के हरनौत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

      दरअसल इस हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का मामला 15 अप्रैल 2024 को रांची साइबर थाना में दर्ज किया गया था। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने अल्ट्राटेक सीमेंट और रूंगटा मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड से सीमेंट और छड़ खरीदने के लिए गूगल सर्च इंजन का सहारा लिया।

      लेकिन साइबर अपराधियों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कंपनी के असली नंबर को एडिट कर उसमें फर्जी मोबाइल नंबर डाल दिया। जब ग्राहक ने इस नंबर पर संपर्क किया तो अपराधियों ने खुद को कंपनी का पदाधिकारी बताते हुए सीमेंट और छड़ की सप्लाई के नाम पर 20.16 लाख रुपये का भुगतान करवा लिया।

      साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और डिजिटल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी जीतू कुमार को नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के चौरिया गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, एक सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक पैनकार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं।

      पुलिस के अनुसार इस तरह के साइबर अपराधों में अपराधी फर्जी वेबसाइट, मोबाइल नंबर एडिटिंग और सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। आम जनता को भी सतर्क रहने और किसी भी ऑनलाइन लेन-देन से पहले कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से नंबर व अन्य जानकारी वेरिफाई करने की सलाह दी गई है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!