अन्य
    Tuesday, March 25, 2025
    अन्य

      राजगीर में 1300 एकड़ भूमि पर बनेगा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बजट पास

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में जल्द ही एक ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। बिहार सरकार के हाल ही में प्रस्तुत किए गए बजट में इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर मुहर लगा दी गई है। जिससे इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह एयरपोर्ट नालंदा विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप बनाया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान मिलेगी।

      राजगीर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थल का एयरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम ने भौतिक निरीक्षण किया और इसे उपयुक्त पाया है। एयरपोर्ट स्थल का बाधा सीमा सतह सर्वेक्षण (Obstacle Limitation Surface – OLS) टीम द्वारा भी निरीक्षण किया जा सकता है।

      राजगीर का यह हवाई अड्डा न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि खेल क्रांति को भी नई दिशा देगा। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और आगामी क्रिकेट स्टेडियम के समीप एयरपोर्ट बनने से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों को गति मिलेगी। इससे स्थानीय खिलाड़ियों, कोचों और खेल प्रेमियों को भी लाभ होगा।

      इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण बिहार के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना पर्यटन, व्यापार और निवेश को आकर्षित करेगी। होटल, रेस्तरां, ट्रांसपोर्ट, गाइड सेवाएं और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को भी लाभ होगा। क्योंकि पर्यटकों की बढ़ती संख्या से हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी।

      बताया जाता है कि राजगीर प्रखंड के मेयार, बढ़ौना, बड़हरी, पथरौरा और गोरौर मौजा में कुल 1300 एकड़ भूमि की पहचान की गई है। प्रस्तावित एयरपोर्ट की भूमि का नक्शा तैयार कर लिया गया है और सक्षम पदाधिकारियों द्वारा ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

      वर्तमान में राजगीर तक पहुंचने के लिए सड़क और रेलमार्ग ही मुख्य साधन हैं। जबकि गया और पटना में एयरपोर्ट हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद यह शहर सीधे देश-विदेश से जुड़ सकेगा। जिससे यात्रा सुगम होगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!