एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में एकंगरसराय प्रखंड के अन्तर्गत पारथू पंचायत में चारों तरफ़ से 10 फीट का वाउंड्री वाल से घिरी पंचायत सरकार भवन परिसर में पौधे लगाए गए थे।
उसमें धोर अनियमिता का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षद पप्पू कुमार उर्फ पुष्पांजन ने नालंदा जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त आवेदन में 200 पौधे लगाकर 400 पौधे का कागजी खानापूर्ति कर पैसा निकालने कि बात कहीं गई है।