अन्य
    Monday, February 17, 2025
    अन्य

      एकंगरसराय प्रखंड के पारथू पंचायत में पंचायत भवन परिसर में पौधा रोपन घोटाला, जाँच की मांग

      एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में एकंगरसराय प्रखंड के अन्तर्गत पारथू पंचायत में चारों तरफ़ से 10 फीट का वाउंड्री वाल से घिरी पंचायत सरकार भवन परिसर में पौधे लगाए गए थे।

      उसमें धोर अनियमिता का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षद पप्पू कुमार उर्फ पुष्पांजन ने नालंदा जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है।

      उक्त आवेदन में 200 पौधे लगाकर 400 पौधे का कागजी खानापूर्ति कर पैसा निकालने कि बात कहीं गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!