अन्य
    Sunday, November 3, 2024
    अन्य

      इसलामपुर में दोनों सम्प्रदायों की एकता का मिसाल कायम : विधायक राकेश कुमार रौशन

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय थाना परिसर स्थित हजरत दाता लोधी शाह दिबान रहम तुल्लैह अलैह के मजार पर लगने वाली वार्षिक दो दिवसीय उर्स मेला सम्पन्न हो गया। इस मौके पर कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

      Islampur has set an example of unity of both communities MLA Rakesh Kumar Roshanस्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन, नगरपरिषद उपमुख्य पार्षद तनवीर आलम, मोतवली हसन इमाम, समाजसेवी मिथलेश यादव आदि ने मजार पर चादरफोशी कर मन्नतें मांगी और आयोजित कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटन विधायक राकेश कुमार रौशन ने करते हुए कहा कि इसलामपुर में दोनों सम्प्रदायों की एकता का मिसाल कायम है। यही वजह है कि किसी भी प्रकार की पर्व त्योहार शांति पूर्वक भाइचारा के साथ मनाने मे लोग अहम भूमिका निभाते है।

      मोतव्वली हसन इमाम ने बताया कि इस मौके पर मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रोशनी के साथ साथ कव्वाली प्रोग्राम सुनने के लिए पंडाल का उतम प्रबंध किया गया था। ताकि दूर दराज से आने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

      उन्होंने बताया कि मजार पर चादरफोशी कर मन्नतें मांगने वालों का तांता लगा था। मन्नतें पूरी होने पर लोग चादरफोशी करते है।  बाहर से आकर मजार के आस पास में दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की दुकान लगाया जाता है। जिससे रौनक बदल जाता है।

      बताया जाता है कि इसलामपुर में सूफी संत कई जगहों पर लेटे है, जिसके कारण बाहरी हवा यहां प्रवेश नहीं करता है।

      इस मौके पर प्रशासन के द्वारा काफी चौकसी बरती गई थी। जिसके कारण शांतिपूर्ण वातावरण में उर्स मेला सम्पन्न हो गया।

      इस मौके पर समाजसेवी रामप्रीत सिंह, शाहवउद्धीन, चंद्रसेन प्रसाद, मनोज सिंह, वर्वाद सिंह, उपेंद्र प्रसाद, मुख्तार अहमद, इस्माइल उर्फ मीठी, थानाध्यक्ष समेत कई लोगों ने भाग लिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!