नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफराजनीति

बिहार शरीफ में जिलाधिकारी के समक्ष महासंघ का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को सौंपा 7 सूत्री मांग पत्र 

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज जिला महासंघ एवं महासंघ से सम्बद्ध संघो  के बैनर तले अराजपत्रित कर्मियों ने प्रदर्शन के माध्यम से नालंदा जिला पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान जिला महासंघ नालंदा के जिलाध्यक्ष जय वर्धन ने बताया कि आज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर राज्य महासंघ के निर्णयानुसार बिहार के सभी जिलों में 7 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा जा रहा है।

उनकी मांगों में एनपीएस को वापस लिया जाए, संविदा आउटसोर्स एवं प्रोत्साहन राशि पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों की सेवा नियमित किया जाए, आठवां केंद्रीय वेतन पुनरीक्षण समिति का गठन किया जाय  आदि मांग शामिल है।

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 07 सूत्री मांगों को लेकर 10 अगस्त  से देशव्यापी स्तर पर वाहन जत्थे चलाए जाएंगे और 03 नवंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में लाखों की संख्या में पहुंचकर विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। महासंघ आशा एव आशा फैसिलिटेटर और भैक्सिन कुरियर के राज्य व्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से अनुरोध करता है कि सम्मानजनक समझौते के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराया जाय।

बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ  जिला शाखा नालंदा के जिला मंत्री प्रभाकर सुशील कुमार निराला ने कहा कि हम तमाम राजस्व कर्मचारी अपना मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सौंप रहे हैं। हमारी मांग है बेसिक ग्रेड 2400 रुपया किया जाय, 25% पदों पर अविलंब प्रोन्नति दिया जाए सहित नौ सूत्री मांगे हैं।

विरेश सिंह जिला मंत्री व नागमणि यादव, जिला अध्यक्ष बिहार राज्य भैक्सिन कुरियर संघ (संबद्ध चिकित्सा संघ एवं सीटू) नालंदा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार से हमारी मांग है कि भैक्सिन कुरियर को पूरे माह कार्य उपलब्ध कराया जाय,सभी को सरकारी सेवक घोषित किया जाय, न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान किया जाय, सहित 14 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को सौंपा जा रहा है।

इस धरना प्रदर्शन में अरविंद कुमार, , राकेश कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार सिंहा ,अनुपमा कुमारी, संजू कुमारी, चन्द्रमणी कुमारी, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, प्रभाकर प्रसाद, सोमनाथ, वृंद कुमार, मुन्ना लाल, उमाकांत त्रिवेदी ,गौरव कुमार, किसलय, प्रकाश कुमार शर्मा ,श्रवण कुमार, रितेश कुमार, अभिशेक कुमार आदि सहित सैकङो कर्मियों ने भाग लिया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker