अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      गाँव-देहात तक फैली विभागीय कुव्यवस्था, एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार

      एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। नालंदा जिले में शहर-नगर की तरह गाँव-देहात में भी व्याप्त कुव्यवस्था के कारण पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

      ताजा मामला एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओप पंचायत के रामपुर गाँव का सामने आया है। यहाँ पीने का पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण दूर दराज के सिंचाई बोरिंग से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं।

      यहाँ पांच माह पहले जल नल योजना से बोरिंग कराया गया है। लोगों को तब से महीना भर भी पीने का पानी नसीब नहीं हो सका है। जबकि तीन चार बार बोरिंग में लगे पंप मोटर को बदला गया है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर पुराने मोटर लगाकर महज खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!