नालंदा दर्पण। बेन क्षेत्र में यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक व्यक्ति बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की ओर टेबल पर झुका हुआ है। मंत्री साथ बैठे प्रखंड स्तरीय अफसर से कुछ बात कर रहे हैं।
इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव, प्रमुख रंजु देवी, बीडीओ अकरम नाजफी, सीओ श्रीमती नुपूर, जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल समेत कई मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत समिति सदस्य आदि लोग भी नजर आ रहे हैं।
वहीं टेबल पसरा हुआ आदमी मंत्री और अफसर को सुन ही नहीं रहा है, बल्कि उस बातचीत में शामिल भी दिखता है। शायद मंत्री जी का खास आदमी जो ठहरा। लेकिन वह जिस तरह से एक कबीना मंत्री और अफसरों के सामने पब्लिकली शारीरिक प्रदर्शन कर रहा है, उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल यह शिष्टाचारहीन व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि बेन प्रखंड के आंट पंचायत का मुखिया कारु तांती है। हाल ही में इनकी एक ईंट सोलिंग पथ सुर्खियों में आया था, जो मंत्री श्रवण कुमार के हाथों उद्घाटन के दिन ही छितर-बितर हो चला था। कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि वायरल फोटो में मंत्री, मुखिया और अफसर की गुफ्तगू उसी संदर्भ में हो रही है। लोग मुखिया के बातचीत के तरीके को नहीं पचा पा रहे हैं।
- युवक की संदिग्ध मौत, भाई ने लगाया फुआ पर हत्या का आरोप, 6 साल से रहता था साथ
- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पड़ोस की लड़की से था अफेयर, पकड़े जाने पर उठाया कदम
- मंत्री ने पांच पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से 20 लाख रुपये का चेक सौंपा
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल में 22 लाख रुपए की लिफ्ट सेवा उद्घाटन के 3 माह बाद ही फेल
- 24-25 अगस्त को 32 केंद्रों पर 42479 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, जानें प्रशासन की तैयारी