Home इसलामपुर सूखा-गीला कचड़ा रखने लिए डस्टबीन का किया गया वितरण

सूखा-गीला कचड़ा रखने लिए डस्टबीन का किया गया वितरण

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। लोहिया स्वच्छ अभियान ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन फेज 2 कार्यकम के तहत हर घर डस्टबिन वितरण कार्यकर्म का सुभारंभ कोचरा पंचायत में  प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा किया गया।

Distribution of dustbins to keep dry and wet waste 1इस दौरान उन्होने कहा कि इस पंचायत के सभी परिवारों को नीले और हरे रंग का डस्टबिन गीले और सूखे कचरे के उठाव हेतु दिया जा रहा है।

स्वच्छता कर्मियों को पंचायत के सभी वार्डों से कचरा उठव हेतु ठेला गाड़ी वितरण किया गया है। साथ ही पूरे पंचायत का कचरा का उठाव ई-रिक्शा द्वारा किया जायेगा।

फेज 2 कचरा प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत कोचरा द्वारा स्वच्छता कर्मी और परवेक्षक की बहाली की गई है। पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिती केरेंगी। जिसके अध्यक्ष मुखिया होंगे।

प्रखंड स्तर पर इसका अनुश्रवण बीपीएमयू द्वारा जिला जल स्वच्छता समिति के निर्देशन में किया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा नारे से ग्राम पंचायत कोचरा पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु संकल्प लिया गया।

इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी अनुज कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता ,मुखिया, स्वच्छता एक्जीक्यूटिव पूनम कुमारी , पंचायत सचिव,सभी पंचायत कर्मी,स्वच्छता परवेक्षक,सभी  स्वच्छता कर्मी, सभी वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version