अन्य
    Sunday, May 19, 2024
    अन्य

      जिला व सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा सेवानिवृत, इन तस्वीरों से आंकिए उनका योगदान

      वेशक माननीय जिला व सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा कई मायनों में लोगों को काफी याद आएंगे। नयायिक कार्यों के आलावे समाज और व्यस्था के प्रति उनकी व्यवहारिक सोच भी सबको कचोटेगी….

      नालंदा दर्पण। खबर है कि आज बिहार के नालंदा जिला व सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर आज गुरुवार को बिहार शरीफ व्यवहार न्यालय परिसर में अन्य न्यायधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायकर्मियों की द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।nalanda dj retaire 3

      इस मौके पर जिला न्यायाधीश श्री झा ने अपने 9 माह के अल्प कार्यकाल में अन्य न्यायाधीशों, वकीलों क सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

      फैमिली न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी ने जिला न्यायाधीश के कार्यों एवं उनके कुशल एवं मधुर स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ था। इनकी याद सदा मेरे जीवन में प्रेरणा देता रहा है।

      वही एडीजे वन आलोक राज ने कहा कि आदरणाय जिला न्यायाधीश साथी न्यायाधीशों के लिए अभिभावक समान थे। इनकी कमी हम न्यायाधीशों को खलती रहेगी।

      अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार ने उनके स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका योगदान संघ को सदा याद आता रहेगा। सचिव ने लॉक डाउन के बीच  जिला न्यायाधीश द्वारा गरीबों के बीच भोजन परोसने जैसे सामाजिक कार्यों  की प्रशंसा की।

      इनके कार्यकाल में बिहार शरीफ सिविल कोर्ट में जुडिशल कॉलोनी, हिलसा कोर्ट भवन का उद्घाटन हुआ, वहीं वे पर्यवेक्षण व बाल गृह का निरीक्षण करने वाले पहले जिला न्यायाधीश के रूप में याद आते रहेंगे।

      बता दें कि न्यायाधीश श्याम किशोर झा वर्ष 1997 में यहां न्यायिक पदाधिकारी के रूप में 3 वर्षों तक कार्य कर चुके हैं।

      निवर्तमान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ता संघ के सचिव को नॉक डाउन के बाद अभिनंदन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण को स्वीकार भी किया और सब कुछ ठीक रहा तो उसमें शामिल होने का भरोसा भी दिया।

      इस मौके पर फैमिली न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी, एडीजेटी राजेश कुमार पांडे प्रतिभा चौहान, आशुतोष कुमार, मंजूर आलम, जेजेबी जज मानवेंद्र मिश्रा, सीजेएम संतोष कुमार गुप्ता, प्रभाकर झा कुमार, कौशल किशोर, आदित्य विमल, इंदु कुमार, सेफाली नारायण, आशीष रंजन, अविनाश कुमार, प्रशिक्षु न्यायाधीश सुमित, सौरभ कुमारी, कनिका यादव, धर्मेंद्र कुमार, संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार, रवि प्रकाश, प्रमोद कुमार, शंभू कश्यप, न्यायालय कर्मी आनंद सहाय, रामानंद पांडे, प्रशांत कुमार, नरेंद्र कुमार, अंजनी कुमार, इकबाल शहजाद, अविनाश कुमार, रामाश्रय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार पांडे आदि मौजूद थे।nalanda dj retaire 2 nalanda dj retaire 4

      WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.25.36 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.24.58 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.24.34 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.24.08 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.23.50 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.16.32 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.17.45 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.18.08 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.20.02 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.20.21 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.15.05 PM WhatsApp Image 2020 04 30 at 7.16.16 PM

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!