अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      पंचायत चुनाव से पहले बदमाशों की बढ़ी चहलकदमी, पिस्तौल के साथ युवक का फोटो वायरल

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के आस पास के इलाकों में पंचायत चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की चहलकदमी तेज हो गई है।

      Before the election the movement of the miscreants increased the photo of the young man with the pistol went viral 1सूत्रों का कहना है कि कुछ पंचायत में चुनाव लड़ने वाले अपने सतरंजबाजों से क्षेत्र भ्रमण करवाने में जुट गए हैं। ताकि उन वदमाशों की दहशत के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगा सकें।

      यह वजह है कि कहीं पर वदमाशों द्घारा दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है तो कहीं अन्य अप्रिय घटना में वृद्घि हो रही है।

      इसी माह मे गैस पहुंचाने जा रहे दो कर्मियो से बाइक सवार बदमाशों ने नगद समेत मोबाईल लुट लिए। फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और उधर बदमाश लोग बिल्कुल बेखौफ होकर क्षेत्र भ्रमण कर रहा है।

      यहाँ वदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनके द्वारा दिन के उजाले मे देशी कट्टा लहराया जाने की सनसनीखेज तस्वीरें की तरह चारो तरफ वायरल हो रही है।  चुनाव से पहले बदमाशों क्षेत्र में इस तरह से बिचरण एक अलग भय का माहौल बना दिया है।

      आम लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा इस तरह के मामलों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण ही पंचायत चुनाव के पहले बदमाश लोग इतने बेखौफ हो चले हैं।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!