अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      उच्च माध्यमिक विद्यालय बेन में शिक्षा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड अन्तर्गत बेन पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेन में शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अकरम नजफी एवं विद्यालय प्रभारी शिवरतन रजक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

      इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को बिहार सरकार द्वारा विद्यालयों एवं शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पोशाक, छात्रवृत्ति, साईकिल, एमडीएम, परिभ्रमण, दक्ष शिक्षा सहित कई अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

      शिक्षिका प्रेम ज्योति ने बताया कि जानकारी के अभाव में छात्र/छात्राएं पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसी कड़ी को लेकर बिहार सरकार का यह प्रयास है कि जन शिक्षा संवाद के जरिए बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार की योजनाओं का समुचित जानकारी प्रदान किया जाए।

      विद्यालय में मिलने वाले तमाम तरह की सुविधाओं पर विद्यालय प्रभारी शिवरतन रजक एवं राजदेव प्रसाद ने कहा कि इसका लाभ छात्र-छात्राएं 75% उपस्थिति दर्ज कर अवश्य लें। विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं योग्य हैं।

      उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। वहीं अभिभावक बालगोविंद प्रसाद, रामावतार कुमार ने भी प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले बेसिक सुविधाओं का अभाव था, लेकिन आज के दिनों में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। शिक्षकों का सम्मान व अनुशासन में रहकर इसे ग्रहण करने की जरूरत है।

      कार्यक्रम में शिक्षिका अंकिता कुमारी द्वारा एक सुंदर मधुर गीत के माध्यम से प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, रश्मि कुमारी, आशा कुमारी, बरूण कुमार सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

      कैदी फरारी मामले 3 होमगार्ड बर्खास्त, कार्रवाई की जद में अन्य कई कर्मी-अफसर

      लहेरी थाना क्षेत्र बन रहा साइबर ठगों का अड्डा, 2 गिरफ्तार

      झोलाछाप डॉक्टर ने ली प्रसुता की जान, परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

      राजगीर किला मैदान की खुदाई से मौर्यकालीन इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

      अतिक्रमण से खतरे में बिहारशरीफ की जीवन रेखा पंचाने नदी का अस्तित्व

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!