रहुई (नालंदा दर्पण)। नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के धरमसिंह बिगहा गांव में बुधवार की देर शाम गवाही देने पर बुजुर्ग को गोली मार दी। जिन्हें जख्मी हालत में परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए, जहां से उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी स्व. दीपचंद यादव के 63 वर्षीय पुत्र सीताराम यादव है।
परिजन ने बताया कि जख्मी अपने हिस्से का कुछ जमीन अपनी पुत्री को लिख दिए थे। इसी का विवाद कोर्ट में चल रहा था। इसमें बुजुर्ग ने गवाही दिया था। इसी खुन्नस में आज शाम गोतिया से कहा सुनी हुई और विवाद बढ़ गया।
उसके बाद देर शाम जब बुजुर्ग आराम कर रहे थे, उसी वक्त गोतिया के लोग हथियार के साथ घर पर चढ़ कर गोली मार दिया। गोली की आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस जमीनी विवाद में गोली मारने की बात बता छानबीन में जुटी है। सभी आरोपी गांव छोड़ फरार है। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
- सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने सड़क पर तड़प रहे 2 जख्मी बाइक सवार को पहुंचाया अस्पताल
- गल्ला व्यवसायी से चांदी के 30 सिक्के समेत 2.30 लाख की लूट, CCTV में कैद बदमाशों की करतूत
- 24 दिन बाद ही टांय-टांय फिस्स हुआ सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट नीरा प्रोसेसिंग-बॉटलिंग प्लांट
- जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
- सीआरपीएफ जवान ने खुद साले का अपहरण कर माँगी थी 50 लाख की फिरौती, 5 लोग गिरफ्तार