अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत कछियांवा पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता और बिचौलिया की सांठगांठ से मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजना में व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। इस बंदरबांद में पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य भी शामिल हैं। इस पंचायत में भी फर्जी जॉब कार्डधारियों के जरिए खूब राशि निकाली गई है।

      फिलहाल हम इस पंचायत में पिछले एक साल के दौरान मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। जिनमें भारी लूट खसोंट मचाई गई है। ये कार्य प्रायः पइन खुदाई और उड़ाही एवं पुलिया निर्माण के कार्य से जुड़े हैं।

      इस पंचायत में प्रायः योजनाओं को कागज पर ही जैसे तैसे पूरा कर लिया गया है। जमीनी हकीकत काफी भयावह है। स्थल निरीक्षण के बाद कहीं ऐसा नहीं लगता है कि 25 फीसदी राशि के कार्य भी हुए हैं। कई योजनाओं में तो बिना कोई कार्य किए प्राक्कलन से अधिक राशि निकाल ली गई है। प्रायः सभी योजनाओं के स्थलकार्य में मनरेगा कार्य करते मजदूरों का एक ही फोटो अपलोड किया गया है। जो खुद में आश्चर्यजनक तत्थ है।

      पिछले एक साल यानि वित्तिय वर्ष 2023-24 में निम्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इन सभी योजनाओं की जांच से कछियावां पंचायत में कई चौंकाने वाले तत्थ सामने आएंगे…

      • ग्राम कछियावां में रविन्‍द्र प्रसाद के खेत से उपरी अम्‍बा तक पैन खुदाई एवं पुलिया निर्माण कार्य
      • ग्राम सकरोढा में सहदेव प्रसाद के खेत से मटर प्रसाद के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में नितीश कुमार के खेत से रामनन्‍दन विन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में सीताशरण के खेत से प्रमोद बिन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम दरियापुर में राजेन्‍द्र प्रसाद के खेत से शिव कुमार प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम अकैड में मालहन खन्‍धा में दक्षिण कोणा से पश्चिम कोणा तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दरियापुर में भुषन प्रसाद के खेत से राजेश कुमार के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम अकैड में शशि प्रसाद के खेत से अनील चौधरी के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में ब्रहमदेव प्रसाद के खेत से दिनदयाल प्रसाद के घर तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम सकरौढ़ा में गोपाल जमादार के खेत से अंजनी प्रसाद के खेत तक पइन उड़ाही एवं पुलिस निर्माण
      • ग्राम अकैड में मुक्‍कु प्रसाद के खेत से उमेश प्रसाद के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम दरियापुर में अरविन्‍द प्रसाद के खेत से सतीश पाण्‍डेय के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम सैदनपुर में गैस एजेन्‍सी से झुलन प्रसाद के खेत होते हुए पिलेख थान के पास तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम सैदनपुर में पीडब्‍लुडी रोड पुल से इंदल महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दरियापुर में राजीव कुमार के खेत से लखन महतो के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम कछियावां में मरलाही निगार से लेकर भुडकुड सीमाना तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दरियापुर में संतोष प्रसाद के खेत से दयानन्‍द प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम सकरोढा में सोमर प्रसाद के खेत से द्वावारिक प्रसाद तक पईन उडाही एवं होम पईप कार्य
      • ग्राम सकरोढा में महुआ के पेड से खजना खन्‍धा सत्‍येन्‍द्र प्रसाद तक ईन उडाही कार्य
      • ग्राम अकैड में गोरख प्रसाद के खेत से हरी प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम अकैड में जर्नादन प्रसाद के खेत से केश्‍वर प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में मनशोधर विन्‍द के खेत से राजेन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम कछियावां में सुरेन्‍द्र प्रसाद के खेत से दिनानाथ विन्‍द के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सैदनपुर में सजय प्रसाद के खेत से श्रीकान्‍त प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सकरोढा में इन्‍द्रदेव प्रसाद के खेत से लैलेस प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सकरोढा में दिनेश प्रसाद के खेत से पप्‍पु प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां के सकरोढा ग्राम में शत्रुधन जमादार के खेत से शशि के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में सरयुग प्रसाद के खेत से प्रमोद विन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में नितीश कुमार के खेत से गणेश पंडित के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम कछियावां में मनशोधर विन्‍द के खेत से राजेन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सकरोढा में शाशि प्रसाद के खेत से अजय प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम कछियावां में शैलेश प्रसाद के खेत दनदन साव के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम भोभी में सरगुणी के खेत से अरविन्‍द प्रसाद के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम कछियावां में उपरी अम्‍मा दिनानाथ के खेत से हरि महतो के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम अकैड में रेलवाही कोणा से विगहा तक नीचली कोणा तक पईन उडाही एवं अलंग मरम्‍मती कार्य
      • ग्राम सैदनपुर में आरईओ रोड से इन्‍दल प्रसाद के खेत नदी तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम सकरोढा में हरिहर चौधरी के मोटर से रामवरण पाल तक पईन उडाही कार्य

      1.65 करोड़ खर्च से बजबजाती नाली बना राजगीर सरस्वती नदी कुंड

      ग्रीष्मावकाश में आवासीय प्रशिक्षण पर भेजे गए 600 शिक्षक 

      TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

      ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

      दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!