अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      विकास योजनाओं की लूट में नगरनौसा प्रखंड का गोरायपुर पंचायत अव्वल

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत गोरायपुर पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता और बिचौलिया की सांठगांठ से विकास योजनाओं का आंकलन करें तो यह पंचायत पूरे जिले में अव्वल नजर आता है। यहाँ जितने व्यापक पैमाने पर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, उतनी ही रफ्तार से सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ है। इस पंचायत में भी फर्जी जॉब कार्डधारियों के जरिए सरकारी खजाना खाली किया गया है।

      फिलहाल हम इस पंचायत में पिछले एक साल के दौरान माइक्रो एरीग्रेशन वर्क के तहत क्रियान्वित सौ से अधिक योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। जिनमें भारी लूट खसोंट मचाई गई है। ये कार्य प्रायः पइन खुदाई और उड़ाही कार्य से जुड़े हैं।

      इस पंचायत में भी योजनाओं की जमीनी हकीकत काफी भयावह है। स्थल निरीक्षण के बाद कहीं ऐसा नहीं लगता है कि 15 फीसदी राशि के कार्य भी हुए हैं। कई योजनाओं में तो बिना कोई कार्य किए या फिर कागज पर ही जैसे-तैसे कार्य पूरा कर प्राक्कलन से अधिक राशि की निकासी की गई है।

      पिछले एक साल यानि वर्ष 2023-24 वित्तिय वर्ष में निम्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। इन सभी योजनाओं की जांच से गोरायपुर पंचायत में कई चौंकाने वाले तत्थ सामने आएंगे। यहां एक ही मनरेगा मजदूर एक ही समय कई योजनाओं में कार्य करते दर्शाए गए हैं, जो भी फर्जी श्रेणी के मनरेगा मजदूर बताए जाते हैं। यही नहीं, यहां भी प्राय मनरेगा मजदूर के कार्य करते एक ही तस्वीर को प्रायः योजनाओं में दर्शाया गया है। नालंदा दर्पण टीम निम्न सभी योजनाओं का अलग-अलग विस्तृत जानकारी भी प्रकाशन करेगी और यह बताएगी कि किन लोगों ने किस तरह सरकारी राशि का बंदरबांट किया है….

      • ग्राम श्रीरामचक रामप्रीत के खेत से सडक किनारे से राम प्रसाद जी के खेत कोणा तक पैन खुदाई
      • ग्राम चिश्तीपुर में इश्वरी महतो के खेत से बच्चू महतो के खेत तक पइन खुदाई
      • ग्राम चिश्तीपुर में भुनेश्वर पंडित के खेत से नरेश महतो के खेत तक पइन खुदाई
      • ग्राम सुलेमानचक में वसंत चौधरी के खेत से तालाब पर पूल तक पईन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक में बखोरी पासवान के खेत से ट़ृांसफारमर तक पईन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक के नवीपुर टोला में विजेन्‍द्र रविदास के खेत से सरयुग दास के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम सलेमपुर में‍ विनोद प्रसाद के खेत से बनीमा खंधा मोड तक पईन उडाही
      • ग्राम सलेमपुर में प्रभु पासवान के खेत से भतु जमादार के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम मलविगहा में अर्जुन केवट के खेत से गनौरी विन्‍द के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में श्रीमहतो के खेत से बच्‍चु प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम मलविगहा में महेन्‍द्र साव के खेत से पुरब अलंग तक पईन उडाही
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में टुन्‍नी महतो के खेत से प्रमोद महतो के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम मोनियमपुर में स्‍व. जामून प्रसाद के खेत से राकेश कुमार पूर्व मुखिया के घर तक पईन उडाही
      • ग्राम अहियातपुर गौढा खंधा में गनौरी प्रसाद के खेत से देवेन्‍द्र यादव के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम महतोचक में चौधरी पडी से तीर मियां के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक में मछहरा कोणा से मेघन विन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम सुलेमानचक में मेघन विन्‍द के खेत के पश्चिम की ओर छोटेलाल शर्मा के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में दिनेश विन्‍द के खेत से हरि विन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम मलविगहा में सेवक बिन्‍द के खेत से जयवीर विन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम मलविगहा में अर्जुन केवट के खेत से रामाशीष बिन्‍द के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम सुलेमानचक में सुलतान मियां के खेत से आशिक मियां के घर तक पैन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक में मिथलेश महतो के खेत से पच्‍चु महतो के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक में रहिम मियां के खेत से लल्‍लु मिया के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक में सोनु के खेत से गुडडु के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सलेमपुर गौढा में जटे जमादार के खेत से पश्चिम होते हुए उतर भुषण प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम अहियातपुर विशकुरवा खंधा में सत्‍येन्‍द्र प्रसाद के खेत से पश्चिम बडीहा महाल तक पैन उडाही
      • ग्राम अहियातपुर में बगीचा से उतर लाल बाबु प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में बडहरा खंधा में जयेन्‍द्र प्रसाद के खेत से उतर वाहा कोणा तक पैन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में भुतहाखार कोणा से देवेन्‍द्र महतो के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम बलवा में सुरेश प्रसाद के खेत से संजय प्रसाद के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में मछहरा खंधा में हरि बिन्‍द के खेत के नजदीक से उतर बडहर कोणा तक पैन उडाही
      • ग्राम महतोचक तालाब से होते श्रीरामचक कब्रिस्‍तान तक पैन खुदाई कार्य
      • ग्राम गोरायपुर बढहर खन्‍धा में गजेन्‍द्र प्र0 के खेत के नजदीक से वाहा कोना तक पैन खुदाई
      • ग्राम गिलानीचक में शेखर प्रसाद सिंह के खेत से डाकपिण्‍डी तक पैन खुदाई कार्य
      • ग्राम महतोचक गांव से तीन मुहानी तक पैन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक में सिया महतो अर्जुन जी से हकरू मिया के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम महतोचक में नित्‍या सिंह के खेत से उमेश महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम मलविगहा में घंटी केवट के दालान से दक्षिण की ओर भूताही खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम श्रीरामचक में नारायण महतो के खेत से बदरू गोप के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में बुधु पासवान के खेत से बलेशर साव के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में कब्रिस्‍तान से वसंत चौधरी के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में जवाहिर विन्‍द के खेत से लाल बाबु के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में सुदामा पासवान के खेत से बलम पासवान के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में रामशिश गोप के खेत से रामनंदन महतो के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में पानी टंकी से मलविगहा बजंरगवली मंदिर तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम बलवा में विन्‍दा के खेत से तीनमोहनी तक पैन खुदाई कार्य एवं पुलिया निर्माण
      • ग्राम बलवा में जानकी राम के खेत चौधरी पारी तक पैन खुदाई कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में रामईश्‍वर जमादार के खेत से चारविगहावा पूल तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बलवा में नयाटोला कोणा से बंटी प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम सुलेमानचक में लक्ष्‍छु कोना से प्रसडीहा कोणा पी0डब्‍लु0डी0 सडक तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम गिलानीचक में सपुला कुआं बजरंगबली मंदिर से नयाखंधा गांव तक पईन उडाही
      • ग्राम गिलानीचक में सपुला कुआं बरजंगबली मंदिर से गिलानीचक केदार मांझी के घर तक पईन उडाही
      • ग्राम गिलानीचक टाल में छठ घाट से काला टाल तक पईन उडाही
      • ग्राम गिलानीचक में केदार मांझी के घर से नयाखंधा छठ घाट तक पईन उडाही
      • ग्राम महतोचक गांव से कम्‍पु सिंह के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम बलवा में नरेश पासवान के खेत से रविन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम बलवा में आगनबाडी से दगाह तक पईन खुदाई कार्य 
      • ग्राम गोरायपुर में इसस यादव के खेत से सुखनंदन सिंह के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम मुशहरी मे बह्रामस्‍थान से गिलानीचक पश्चिम कोणा मुशहर टोली तक पईन उडाही
      • ग्राम मलविगहा में फौजदारी जमादार के घर से पूरब कोना पूल तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में सुन्‍दर महतो के खेत से पिन्‍टु महतो के खेत तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम मुशहरी में प्राथमिक विधालय के पास से डाक पिन्‍डी तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में रामतार महतो के पचविगहवा खेत से राजीव के गैरेज तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी ब्रहमस्‍थान से सुधीर राम के घर तक पैन खुदाई कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में लक्ष्‍क्षु कोणा पुल से मोजिम मियां के खेत तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में कलवरिया गंडी से धनु जमादार के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में गोपाल दास के खेत से गया महतो के कोणा खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर महाल में ललन गोप के खेत से सत्‍येन्‍द्र महतो के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर महाल में जमीन्‍दारी बांध से गुरूकुल मोड तक पईन उडाही
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में कलवरिया गंडी से धनु जमादार के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम सुलेमानचक पुल से प्रसडीहा पुल कोणा तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम श्रीरामचक कोणा से रामचरण प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गिलानीचक में वाहा पर से चिडैया टॉल पीपल पेड तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गिलानीचक में सपुला पुल से उतर काला टॉल तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में श्री महतो के खेत से रामदेव महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में भीम गोप के खेत से विजय सिंह के खेत तक पईन  उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में जगेशर प्रसाद के खेत से अलंग तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गिलानीचक में सामुदायिक भवन से नवल सिंह के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गिलानीचक में शिवालीक पंडित के खेत से मांझी टोला तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में तालाब से लेकर PWD रोड कोणा तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में इंगलिश चौधरी के घर से मंदीर तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरापुर में जयमल पासवान के खेत असरफ मिया के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम गोरायपुर में मुनारिक प्रसाद के खेत से सूरज पासवान के खेत पैन खुदाई कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में जगदीश के खेत से रामूजी के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में सुमन के खेत से सुधीर के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बलवा में तालाब कोना से श्रीरामचक गांव एक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में पिपल के पेड से मिल्‍की खंधा तार के पेड तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में देवी स्‍थान से लेकर प्रभु पासवान के खेत तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम अहियातपुर में राजकुमार पासवान के खेत से रामबाबु पा0 के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम अहियातपुर में शिवम यादव के खेत से एकहरा पुल तक पैन उडाही
      • ग्राम अहियातपुर में नरेश यादव के खेत से हेवली देवी के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम सलेमपुर में देवी स्‍थान से अहियातपुर कोणा तक पैन उडाही
      • ग्राम अहियातपुर में फकिरा महतो के खेत से डॉक्‍टर साहव के खेत तक पैन उडाही
      • ग्राम महतोचक में नागेश्‍वर सिंह के खेत से ठेलहवा बाबा तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में शिवनंदन जमादार के खेत से लेकर दहौर कोणा तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में मिथलेश पासवान के खेत से कारू महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम आरसखिंधा में गणेश प्रसाद के खेत से पनपनमा पूल तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गिलानीचक में समुदायिक भवन से भण्‍डार कोणा तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में राजा राम के घर से विरेन्‍द्र सिंह के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम मुशहरी में मिल्‍की खंधा के तार वृक्ष से बाबा कुआं तक पैन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में मंदीर के कोणा से दक्षीण ब्रहमदेव विन्‍द के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चिरैया दयाल खंधा में पीपल से वृन्‍द प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम सुलेमानचक में हसनु मियां के खेत से रहीम मियां के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम गोरायपुर में सुरेश साव के खेत से महंगु विन्‍द के खेत तक कादर खंधा में पैन उडाही कार्य
      • ग्राम चिस्‍तीपुर में सुधीर प्रभात के खेत से नंदलाल पासवान के खेत तक पईन उडाही कार्य

      कछियांवा पंचायत में विकास योजनाओं की भारी लूट में सरपंच तक शामिल

      1.65 करोड़ खर्च से बजबजाती नाली बना राजगीर सरस्वती नदी कुंड

      ग्रीष्मावकाश में आवासीय प्रशिक्षण पर भेजे गए 600 शिक्षक 

      TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

      ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!