अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      बिहार शऱीफ के कुलसुम नगर ईलाके में विवादित जमीन को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ के कुलसुम नगर में ज़मीन विवाद को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस वारदात की एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिससे साफ स्पष्ट होता है कि  भू-माफियाओं के आगे प्रशासन पूर्णतः बौनी साबित हो रही है।

      Fighting and firing over disputed land in Kulsoom area of Bihar Sharif 2बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र के कुलसुम नगर में एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर जबरन बाउंडरी करवा रहे थे। जब दूसरे पक्ष ने उसका विरोध किया तो हाथापाई शुरू हो गई और फ़िर दोनों ओर से पथराव व गोलियां चलने लगी। कुछ देर के लिए पूरा इलाक़ा रण क्षेत्र का मैदान बन गया।

      घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। फ़िलहाल घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। और पुलिस द्वारा बाउंडरी वॉल को ध्वस्त कर दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!