अपराधगाँव-जवारनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पटना रेफर

हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज शुक्रवार को अपराहन में हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मियां बिगहा गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ निवासी अनुज कुमार उर्फ लोली सिंह को गोली मार दी। जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल से गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है।

अनुज कुमार शेखपुरा जिला में जीएनएम के पद पर कार्यरत हैं और कोरावां पैक्स के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्नी देवी कोरावां की वर्तमान पैक्स अध्यक्ष हैं। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

वहीं इस घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नालंदा जिले में अपराधियों की तूती बोल रही है।

error: Content is protected !!